बंकुल गोलीकांड में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, आरोपी की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी
बंकुल गोलीकांड में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, आरोपी की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी
प्रतिनिधि, मुशहरी
आवेदन में सोहन महतो ने कहा है कि बंकुल में रणजीत कुमार उर्फ टीआइ के यहां पूजा तथा भोज भात था. मेरा भतीजा वही भोज खाने गया था. निशांत कुमार एवं अंशु के यहां मेरे भतीजा का पैसा बाकी था जिसे वापस मांगने पर सभी लोगों ने साजिश रच कर मेरे भतीजा की हत्या कर दी. ये लोग सफेद रंग की कार में मेरे घायल भतीजा को खादी भंडार स्थित परासर हॉस्पिटल में ले गए और छोड़कर भाग गये.
ग्रामीणों ने बताया कि सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिए सब आरोपी नेपाल भाग गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
