Muzaffarpur : फेमिली लिंकेज कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ पर प्राथमिकी

Muzaffarpur : फेमिली लिंकेज कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ पर प्राथमिकी

By ABHAY KUMAR | August 23, 2025 9:51 PM

20 प्रतिशत से भी कम वोटरों का फेमिली लिंकेज कार्य एवं दस्तावेज अपलोडिंग का आरोप प्रतिनिधि, मीनापुर विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 में वर्ष 2003 के मतदाता का फेमिली लिंकेज कार्य एवं दस्तावेज अपलोडिंग कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में आंगनबाड़ी सेविका केन्द्र संख्या-314 सह बीएलओ, मतदान केंद्र संंख्या-192 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफागंज पूर्वी भाग की बीएलओ कल्पना कुमारी को नामजद किया गया है. पुलिस को दिये आवेदन में कहा गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 में मतदाता का फैमिली लिंकेज कार्य एवं दस्तावेज अपलोडिंग कार्य में बीएलओ के द्वारा मात्र 20 प्रतिशत से भी कम मतदाताओं का फेमिली लिंकेज कार्य एवं दस्तावेज अपलोडिंग किया गया है, जो अत्यंत ही निराशाजनक है. पूर्व में भी कई बार निर्देशित करने के बावजूद इनके द्वारा कार्य में कोई प्रगति नहीं लायी गयी. इस संदर्भ में स्पष्टीकरण पूछा गया. फिर भी न उन्होंने स्पष्टीकरण दिया और न ही कार्य में संतोषजनक प्रगति लायी. यह भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का उल्लंघन के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना है. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है