पुलिस पर पथराव करने में 14 नामजद, 50 अज्ञात पर प्राथमिकी
पुलिस पर पथराव करने में 14 नामजद, 50 अज्ञात पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर. पुरानी जीरोमाइल स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल के बाहर पुलिस पर पथराव करने के मामले में अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अहियापुर थाना के जमादार धीरज कुमार के बयान पर भीड़ को भड़काने और आगजनी कर पर रोड जाम करने के आरोप में सीताराम साह के पुत्र अमर शाह,ऑटो मोबाइल के मालिक मनोज शाह, बथना के राजेश्वर शाह, रसूलपुर के बंडाल साह के पुत्र मुकेश शाह, डुबरबना के रघुविंदर शाह, सहवाजपुर के रंजीत शाह, बका महतो के पुत्र पप्पू कुमार, रसूलपुर के मोहन कुमार, पुराणी जीरोमाइल के अमन कुमार, सहवाजपुर के पवन कुमार महेश राम व मुकेश राम डुबरबन्ना के मुकेश कुमार को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों आरोपित किया गया है. पुलिस का कहना है कि कुल 64 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि रोड जाम कर हंगामा करने वालों की वीडियोग्राफी कराया गयी थी. वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
