25 से भरें एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा फॉर्म

Fill LLB first year exam form from 25th

By Vinay Kumar | September 18, 2025 7:27 PM

छह अक्तूबर तक अंतिम तिथि परीक्षा नियंत्रक ने जारी की सूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के संबद्ध काॅलेजाें में संचालित लाॅ काेर्स के प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की तिथि घाेषित कर दी गयी है. एलएलबी सत्र 24-27 व प्री लाॅ सत्र 24-29 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का फाॅर्म 25 सितंबर से 6 अक्तूबर तक यूएमआइएस पाेर्टल पर अपलाेड किया जायेगा. सत्र 24-25 में जिनका नामांकन विवि के नियमाें के अनुसार हुआ है, उन्हें ही परीक्षा में शामिल हाेने की अनुमति दी जायेगी. इसकाे लेकर परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार की ओर से सूचना जारी कर दी गयी है. एलएलबी व प्री लाॅ के प्रथम वर्ष की परीक्षा का रास्ता साफ हाे गया है. पिछले सत्र में विवि स्तर पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कर दाेनाें काेर्स में नामांकन कराया गया था. इसके बाद कई काॅलेजाें ने ऐसे छात्राें का भी नामांकन ले लिया, जाे न तो परीक्षा में शामिल हुए थे और न ही विवि के पाेर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये थे. नामांकन हाेने के महीनाें बाद तक काॅलेजाें ने विवि काे छात्राें की सूची उपलब्ध नहीं करायी, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने में विलंब हुआ. इसकाे लेकर कई बार विवि की ओर से काॅलेजाें काे पत्र भी भेजा गया था. छह अक्तूबर तक परीक्षा फाॅर्म पाेर्टल पर अपलाेड करना हाेगा. इसके साथ ही आठ अक्तूबर तक परीक्षा विभाग के लाॅ सेक्शन में परीक्षार्थियाें की सूची व परीक्षा शुल्क जमा करने का विवरण जमा करना हाेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्राें ने पाेर्टल पर आवेदन किया है, उनका परीक्षा फाॅर्म स्वीकार किया जायेगा. परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए अप्लीकेशन नंबर जरूरी है. जिनके पास अप्लीकेशन नंबर नहीं हाेगा, वह परीक्षा फाॅर्म नहीं भर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है