Muzaffarpur : भूमि विवाद में मारपीट, गोली लगने से युवक घायल
Muzaffarpur : भूमि विवाद में मारपीट, गोली लगने से युवक घायल
प्रतिनिधि, पारू
थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की रात मारपीट हो गयी़ इस दौरान हुई गोलीबारी में शंकर राय के 33 वर्षीय पुत्र भोला कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया. इलाज के लिए पारू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शंकर राय और चन्द्रिका राय के बीच कुछ सालों से जमीन का विवाद चल रहा है. गुरुवार की रात दोनों गुटों में गाली-गलौज व गोलीबारी हुई, जिसमे एक पक्ष के शंकर राय के पुत्र भोला कुमार (33) जख्मी हो गया़ थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि कोई आवेदन नहीं मिला है़ आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी़. मगर स्थिति पर पुलिस नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
