मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती बच्चे की मौत पर जमकर बवाल, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को देखने के लिए नर्स एक सौ रुपये मांग रही है. अबतक करीब 500 से 600 रुपये नर्स बच्चे को देखने के लिए ले चुकी है.

By Prabhat Khabar | June 6, 2022 7:25 AM

सदर अस्पताल में रविवार को एसएनसीयू में भर्ती बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि एसएनसीयू में भर्ती बच्चे को देखने के लिए 100 रुपये घूस मांगा जाता है. पैसे नहीं देने पर बच्चे को देखने तक नहीं दिया जाता है. मामला बिगड़ता देख अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को बुला लिया. परिजनों को समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन वे शांत नहीं हुए. मृत बच्चे के परिजन ने बताया कि वे लोग कुढ़नी के रहने वाले हैं.

बच्चे को दिखाने के नाम पर वसूली

शुक्रवार रात 11 बजे कुढ़नी के केरवाडीह गांव निवासी जीतन सहनी की पत्नी गायत्री देवी ने बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया था. बच्चे को देखने के नाम पर तैनात नर्स ने एक सौ रुपये की मांग की. कहा गया कि बच्चा ठीक है. लेकिन, रविवार को बच्चे की मौत हो गई. इधर, जीएनएम सुनीता कुमारी ने बताया कि अभी छह बच्चे इलाजरत हैं. इसमें एक बच्चा सीरियस था, जिसे रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

रेफर होने के बाद बच्चे के परिजन उसे अपने साथ ले गये थे. उस समय बच्चा ठीक था. लेकिन, दुबारा वे लोग लौटकर आये. इसके बाद बच्चे की मौत होने की बात कहकर हंगामा करने लगे. इधर, मोतीपुर से आयी साजिया खातून ने आरोप लगाया कि उनका सात दिन का बच्चा यहां भर्ती है. बच्चे को देखने के लिए नर्स एक सौ रुपये मांग रही है. उसने कहा कि अबतक करीब 500 से 600 रुपये नर्स बच्चे को देखने के लिए ले चुकी है.

Next Article

Exit mobile version