मतदाता पुनरीक्षण: चार विधान सभा से कम आये आवेदन, नगर सबसे आगे

Fewer applications received from four assembly

By Prabhat Kumar | August 13, 2025 7:40 PM

– संबंधित एआरओ और इआरओ को सख्ती से मॉनिटरिंग करने का निर्देश मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए अब तक करीब 7,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह अभियान आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. प्राप्त आवेदनों में से नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि बरूराज, पारु, साहेबगंज, गायघाट और मीनापुर विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम आवेदन आये हैं. दावा और आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर है और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रखंडों और नगर निकायों में लगे कैंपों की प्रभावी निगरानी करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन करने को कहा गया है. आप 18 वर्ष के हो गए हैं या किसी कारणवश आपका नाम सूची में नहीं है, तो आप अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरकर आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको लगता है कि किसी अयोग्य व्यक्ति (जैसे- मृत व्यक्ति या जो अब उस क्षेत्र में नहीं रहता है) का नाम सूची में है, तो आप उस नाम को हटाने के लिए फॉर्म-7 भरकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. वही, आपके नाम, पता, उम्र या किसी अन्य विवरण में कोई गलती है, तो आप उसमें सुधार के लिए फॉर्म-8 भरकर आवेदन कर सकते हैं. मतदान केंद्र बदलने के लिए आवेदन: यदि आप एक ही निर्वाचन क्षेत्र में अपना निवास स्थान बदलते हैं और अपना मतदान केंद्र बदलना चाहते हैं, तो आप फॉर्म-8 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है