51 लीटर शराब के साथ महिला शराब धंधेबाज गिरफ्तार, पूछताछ कर भेजा गया जेल

Female liquor dealer arrested

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 1:19 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर थाना पुलिस ने शनिवार को धोबिया घाट इलाके में छापेमारी कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. पुलिस ने उसके घर से 51 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की है. नगर थाना के दरोगा कुंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की एक महिला अपने घर में शराब की बड़ी खेप होली में खपाने के लिए मंगवाई है, जिसके बाद पुलिस टीम ने रात करीब 9:30 बजे महिला तस्कर के घर पर छापा मारा. पुलिस वाहन देखते ही महिला भागने लगी, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. शराब धंधेबाज़ की पहचान किशन रजक की पत्नी अनीता देवी के रूप मे हुई. तलाशी के दौरान पलंग के नीचे और झोलों में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब मिली, पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि वह अपने पति और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करती है. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार अनीता देवी लंबे समय से शराब की तस्करी में लिप्त थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए घर से ही कारोबार चला रही थी. थानेदार शरत कुमार ने बताया की गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है