Muzaffarpur : खाद-बीज की किल्लत व कालाबाजारी को लेकर किसानों का प्रदर्शन
Muzaffarpur : खाद-बीज की किल्लत व कालाबाजारी को लेकर किसानों का प्रदर्शन
प्रतिनिधि, औराई प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला चौक पर उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया़ बताया कि करीब एक दर्जन पंचायतों के किसानों को खाद की किल्लत व कालाबाजारी का सामना करना पर रहा है. रबी फसल की खेती के लिए उचित दर पर खाद नहीं मिल रही है़ इस कारण किसानों को खाद मूल्य से अधिक दर पर खरीदनी पड़ रही है. इससे आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर खाद उचित दर पर उपलब्ध कराने की मांग की. नयागांव के किसान अनिल चौधरी, मनोज राय, श्रवण सिंह, शंकर राय, रंभू साह आदि लोगों ने बताया कि डीएपी खाद 1800 रुपये, जबकि पोटाश, यूरिया भी दर से दोगुने रेट पर बाहरी बिचौलिये से खरीदनी पड़ रही है. किसान व समाजसेवी पूर्व मुखिया बाबर अली राईन व मो. नुरैन ने कहा कि किसानों की समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो प्रखंड मुख्यालय पर कालाबाजारी को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. प्रखंड पैक्स संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात कर खाद-बीज पैक्स के माध्यम से उचित दर पर मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
