किसान से मारपीट, 51 सौ रुपये छीन लिये

किसान से मारपीट, 51 सौ रुपये छीन लिये

By PRASHANT KUMAR | September 13, 2025 12:25 AM

अहियापुर थाना के पास जमालाबाद के पास हुई घटना

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के जमालाबाद राइस मिल के पास शुक्रवार रात ऑटो सवार अपराधियों ने दूसरे ऑटो में बैठे किसान काे घेर लिया. किसान को खींचकर उतारा और उसके साथ मारपीट की. उन लोगों ने उसकी जेब से 51 सौ रुपये छीन लिये. जब किसान ने मामले की सूचना पुलिस को देना चाहा तो ऑटो सवार अपराधियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया. शोर मचाने पर सभी फरार हो गये. मामले को लेकर किसान विरेंद्र सहनी ने थाना को लिखित शिकायत की. वह रामपुरहरि थाना इलाके के खरहर का रहने वाला है. थानाध्यक्ष रोहन कमार ने बताया है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर वीरेंद्र ने पुलिस को दिये आवेदन बताया है कि वह कीटनाशक दवा खरीदकर विजयी छपरा चौक से ऑटो में सवार हुआ. इसी बीच मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद श्मशाद, मोहम्मद जुमेर समेत पांच लोग उसके टेंपो को जमालाबाद राइस मिल के पास घेर लिया. उसे जबदस्ती उतारकर उसके ऑटो को भगा दिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की और उसके पैसे व मोबाइल छीन लिये. पुलिस से शिकायत करने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है