इमली चट्टी से कटरा रूट में पिंक बस सेवा का विस्तार

Extension of Pink Bus Service from Imli Chatti

By KUMAR GAURAV | December 1, 2025 9:17 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) का मुजफ्फरपुर डिपो पिंक बसों का परिचालन का धीरे धीरे अलग अलग रूटों में विस्तार किया जा रहा है. हाल ही में कटरा रूट में पिंक बस सेवा को शुरू किया गया. इससे पहले से कुछ पिंक बसें मुजफ्फरपुर से केसरिया, चकिया, शिवहर और पूसा रूट पर चल रही है. हालांकि, अभी इन बसों में पैसेंजरों की संख्या बहुत कम है. धीरे धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ने पर पिंक बस सेवा का और विस्तार किया जायेगा. इस बस में कंडक्टर भी महिला कर्मी को रखा गया है. ताकि महिलाओं की यात्रा और सुरक्षित हो. इस बस में पुरुष को चढ़ना बिल्कुल मना है. कटरा रूट में जो सब खुली है वह सुबह साढ़े सात बजे खुलती है, अभी कामकाजी महिलाएं इसे अधिक प्रभावित है और उनका कहना है कि ये सेवा बंद नहीं होनी चाहिए. इसका फेरा और बढ़ाया जाये, साथ ही इस रूट को कटरा से बढ़ाते हुए धनौर तक किया जाये ताकि आवागमन और आसान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है