पूर्व सैनिक को 42 साल बाद मिली अपनी जमीन
पूर्व सैनिक को 42 साल बाद मिली अपनी जमीन
मुरौल. मुरौल प्रखंड के हरसिंहपुर लौतन गांव में एक पूर्व सैनिक गया राय को 42 साल बाद अपनी अतिक्रमित जमीन वापस मिली. न्यायालय के आदेश पर, पुलिस और प्रशासन की टीम ने वार्ड नंबर 5 में स्थित एक एकड़ चार डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. यह जमीन सरकार ने गया राय को 1982 में आवंटित की थी, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने इस पर अवैध कब्जा कर लिया था. जब उन्होंने अपनी जमीन पर पेड़-पौधे लगाने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट भी की गई, जिसके बाद उन्होंने सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. न्यायालय ने गया राय के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी (पूर्वी) ने जमीन खाली कराने का आदेश दिया. अंचल अधिकारी संजीव कुमार ठाकुर को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया, जिन्होंने सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल और जिला पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
