चालान कटाने के बाद भी आरटीआई से नहीं मिल रही उत्तरपुस्तिकाएं

चालान कटाने के बाद भी आरटीआई से नहीं मिल रही उत्तरपुस्तिकाएं

By ANKIT | August 11, 2025 7:07 PM

मुजफ्फरपुर. छात्र हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया है. कहा है कि पिछले तीन महीनों से हजारों छात्र जो किसी कारण से एक या दो नंबर से फेल हैं या अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं. वैसे छात्र अपने उत्तर पुस्तिका की जानकारी प्राप्त करने के लिए आरटीआई के तहत आवेदन दिया है. छात्रों ने चालान भी कटा लिया है. इसके बाद भी उन्हें कॉपी नहीं दी जा रही है. छात्रों का दोहरा शोषण हो रहा है. एक तरफ छात्र परीक्षा के परिणाम को लेकर समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं आरटीआई के तहत फीस देने के बाद भी उन्हें उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति नहीं दी जा रही है. संकेत मिश्रा ने बताया कि दर्जनों छात्रों ने उनसे संपर्क कर इस प्रकार की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि शीघ्र कुलपति से मुलाकात कर सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है