पताही में मोबाइल टावर नेटवर्क की उपकरण चोरी

पताही में मोबाइल टावर नेटवर्क की उपकरण चोरी

By SUMIT KUMAR | August 12, 2025 8:16 PM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के पताही मधुबनी में स्थित मोबाइल टावर से पांच अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने बीबीओ की चोरी कर ली. यह टावर 5जी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी का है. चोरी की इस घटना से इलाके में 5 जी नेटवर्क सेवा पर भी प्रभावित हो गया है. घटना को लेकर साइट इंचार्ज परवेज आलम ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि चोरों ने टावर परिसर की घेराबंदी तोड़कर भीतर प्रवेश किया. बीबीओ यूनिट को उखाड़कर अपने साथ ले गये. चोरी हुई सामग्रियों की कीमत करीब चार लाख रुपये से अधिक की बतायी जा रही है. सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. सदर थानेदार अश्मित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है