केंद्रीय विद्यालय में नवनामांकित बच्चों का हुआ प्रवेशोत्सव

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम व बालवाटिका एक में नव नामांकित बच्चों का प्रवेशोत्सव व अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई.

By Vinay Kumar | April 25, 2025 10:06 PM

दीपक 21

मुजफ्फरपुर.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम व बालवाटिका एक में नव नामांकित बच्चों का प्रवेशोत्सव व अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद बच्चों ने स्वागत गान व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. प्राचार्य रूपाली परिहार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत तो रहते ही हैं, लेकिन इसमें अभिभावकों का सहयोग भी आवश्यक है. इसके बाद आरके रंजन व शिखा ने पावर प्वाइंट के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय की संरचना, कार्यपद्धति, नियम, परीक्षा संबंधी जानकारी व फीस जमा करने संबंधी जानकारियां दी. संचालन शिक्षिका भारती मिश्रा व पिंकी कुमारी ने किया. इस मौके पर कक्षा प्रथम की वर्ग शिक्षिका सीमा सिंह, आकांक्षा शर्मा, विदुषी शर्मा मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है