बीएड में नामांकन : आज 11 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा
Enrollment in B.Ed: Entrance exam today at 11 centers
परीक्षा भवन में सुबह 9 से 10.30 बजे तक प्रवेश
11 बजे से शुरू हाेगी परीक्षाउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार काे हाेगी. परीक्षा भवन में सुबह 9 बजे से प्रवेश शुरू हाेगा व 10.30 बजे गेट बंद हो जायेगा. एक शिफ्ट में सुबह 11 से दाेपहर एक बजे तक पेपर कराया जायेगा. परीक्षार्थियाें काे दाे प्रति में एडमिट कार्ड के साथ ही फाेटाे युक्त पहचान पत्र भी लेकर आना हाेगा.चार संबद्ध काॅलेजाें में 400 सीटें
विवि की ओर से कहा गया है कि यदि किसी परीक्षार्थी के इ-एडमिट कार्ड पर फाेटाे प्रिंट नहीं हुआ हाे ताे वह दाेनाें प्रति पर रंगीन फाेटाे चिपकाकर लायेंगे. एडमिट कार्ड की एक प्रति परीक्षा कक्ष में जमा हाे जायेगी. बीआरएबीयू के चार संबद्ध काॅलेजाें में इंटीग्रेटेड बीएड काेर्स संचालित है. इसके लिए 400 सीटें तय हैं.7020 अभ्यर्थियाें के आवेदन
राजभवन ने इस सत्र में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय काे ही नाेडल बनाया है. सत्र 25-29 के लिए 7020 अभ्यर्थियाें ने आवेदन किये हैं. रविवार काे प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए विवि मुख्यालय पर ही 11 केंद्र बनाये गये हैं.बिहार विवि में ही इंटीग्रेटेड बीएड
सभी केंद्राें पर कड़ी निगरानी में परीक्षा हाेगी. इसके लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. वहीं, विवि के अधिकारी भी परीक्षा केंद्राें का निरीक्षण कर कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करेंगे. राज्य में केवल बिहार विवि में ही इंटीग्रेटेड बीएड काेर्स संचालित किया जाता है. ऐसे में नामांकन के लिए मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलाें से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया है. प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियाें काे काॅलेज आवंटित किया जायेगा.कहां, कितने देंगे परीक्षा
परीक्षा भवन (ओल्ड) – 780परीक्षा भवन (नया) – 600
एलएस काॅलेज – 500आरडीएस काॅलेज-1500
एलएन मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट-500एमडीडीएम काॅलेज-600
आरबीबीएम काॅलेज-500रामेश्वर काॅलेज-600
नीतीश्वर काॅलेज-600डाॅ जगन्नाथ मिश्र काॅलेज-500
सोशल साइंस ब्लाॅक-340डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
