जीरोमाइल से मेडिकल तक चला पुलिस का बुलडोजर, सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

Encroachment removed from road side

By SUMIT KUMAR | August 26, 2025 8:18 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर शहर में जाम की समस्या और सड़क किनारे अवैध कब्जों को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. जीरोमाइल से एसकेएमसीएच तक सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस टीम ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान कई अस्थायी दुकानों, ठेलों, टीन शेड और अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. कार्रवाई की शुरुआत सुबह करीब 10 बजे की गई. टीम के पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया. अतिक्रमण कर दुकानदारों ने अपने सामान समेटने शुरू कर दिए. बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे बने ढांचों को ढहा दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई में ट्रैफिक विभाग और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.अहियापुर थानेदार रोहन ने बताया कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन के आदेश पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद लोग अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे, जिसके चलते यह कठोर कदम उठाना पड़ा.अतिक्रमण के कारण जीरोमाइल से मेडिकल तक की सड़क हमेशा जाम रहती थी. स्कूल और अस्पताल जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती थी. अब रास्ता साफ होने से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है