दिल्ली और पटना में दी जायेगी चुनाव की ट्रेनिंग

दिल्ली और पटना में दी जायेगी चुनाव की ट्रेनिंग

By Prabhat Kumar | May 13, 2025 9:39 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है. जिले के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और बूथ लेवल एजेंट-2 (बीएलए-2) को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली और पटना भेजा गया है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बीएलओ को दिल्ली भेजा गया है, जहां 14 और 15 मई को उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा. दिल्ली में प्रशिक्षित बीएलओ प्रशिक्षण के बाद जिले में लौटकर अन्य बीएलओ को आयोग द्वारा दी गई नई जानकारियों और प्रशिक्षण से अवगत करायेंगे. प्रशिक्षण में उन्हें इवीएम की तकनीकी जानकारी सहित चुनाव प्रक्रिया की सभी बारीकियों से अवगत कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त, राजनीतिक दलों द्वारा बूथ स्तर पर नियुक्त बीएलए-2 को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए पटना भेजा गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बीएलए-2 का चयन किया गया है, जिन्हें मंगलवार को पटना में प्रशिक्षित किया जाएगा. इन प्रशिक्षणों का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना और किसी भी तकनीकी समस्या से बचना है. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बीएलओ और बीएलए-2 को ईवीएम संचालन, मतदाता सूची प्रबंधन और चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी. इन प्रशिक्षित अधिकारियों की सहायता से जिला प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने का प्रयास करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है