बच्चों के केस में बने संवेदनशील, करें नियमसंगत निपटारा
Be sensitive in children's cases
माधव 16-
बाल संरक्षण को लेकर सीडब्ल्यूपीओ व जेजेयूपीयू के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुजफ्फरपुर की ओर से बुधवार को चाइल्ड वेलफेयर पुलिस ऑफिसर (सीडब्लुपीओ) और स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट (एसजेपीयू) के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सह अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य बच्चों से जुड़े जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के सही अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए पुलिस अधिकारियों और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र जज सह अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह, विशेष जज धीरेंद्र मिश्रा, विशेष जज रामजी सिंह यादव, सचिव जयश्री समेत बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. प्रधान जिला व सत्र जज ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों से संबंधित मामलों को अत्यंत संवेदनशीलता व कानूनी मानकों के तहत निपटाने की जरूरत है. जुवेनाइल व पॉक्सो एक्ट का मूल उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा व पुनर्वास सुनिश्चित करना है. अंत में सचिव जयश्री कुमारी ने कहा कि बच्चों से जुड़े मामलों में सभी हितधारकों के बीच मजबूत समन्वय जरूरी है.बाल गृह में कार्यक्रम, बच्चों को दिये उपहार
प्रधान जिला व सत्र जज के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने जिला बाल गृह (बालक) का निरीक्षण किया और बालकों के लिए विधिक जागरूकता सह संवेदनात्मक कार्यक्रम किया. इस दौरान बच्चों को आत्म–सुरक्षा, विधिक अधिकारों एवं जुवेनाइल जस्टिस के प्रावधानों की जानकारी दी गयी. संस्था के दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सचिव ने संस्था में बने क्राफ्ट व कैलेंडर को उपहार स्वरूप भेंट किया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी सराहना की गयी. कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
