चुनावी आयोग की सख्ती, नामांकन फुटेज 45 दिनों तक रहेगा सुरक्षित

चुनावी आयोग की सख्ती, नामांकन फुटेज 45 दिनों तक रहेगा सुरक्षित

By Prabhat Kumar | October 10, 2025 9:16 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने आगामी विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष और पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और निगरानी पर विशेष जोर दिया है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) को इस संबंध में कड़े और स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का हवाला देते हुए डीएम ने सभी आरओ को यह भी कहा है कि इन कैमरों से प्राप्त फुटेज को मतगणना की समाप्ति के 45 दिनों तक सुरक्षित रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर जैसे कि किसी कानूनी या चुनावी विवाद की स्थिति में इन फुटेज का उपयोग साक्ष्य के तौर पर किया जा सके. डीएम ने आदेश दिया है कि नामांकन स्थलों पर ऑफिस के भीतर और बाहर दोनों जगह सीसीटीवी कैमरे लगातार क्रियाशील रहने चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि कैमरों का लोकेशन ऐसा हो कि पूरी नामांकन प्रक्रिया की एक-एक गतिविधि की स्पष्ट रिकॉर्डिंग हो सके. इसका मुख्य उद्देश्य प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता लाना और किसी भी प्रकार की शिकायत या विवाद की आशंका को समाप्त करना है. बताया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. इस स्थिति से बचने के लिए हेल्प डेस्क एक सहायक केंद्र के रूप में काम करता है. यहां अभ्यर्थियों को बताया जाता है कि कौन-कौन से दस्तावेज अनिवार्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है