Muzaffarpur : साहेबगंज नगर परिषद के इओ का पुतला दहन

Muzaffarpur : साहेबगंज नगर परिषद के इओ का पुतला दहन

By ABHAY KUMAR | September 6, 2025 1:06 AM

साहेबगंज. संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को ब्लॉक गेट के पास नगर परिषद के इओ का पुतला दहन किया. इसके पहले आयोजित नुक्कड़ सभा में सीपीआइ (एमएल) डॉ अजीमुल्लाह अंसारी ने इओ पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. कहा कि इओ की गैरकानूनी कारगुजारियों के कारण नगर परिषद क्षेत्र का विकास बुरी तरह कुप्रभावित है. उन्होंने इओ की बर्खास्तगी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा की. वक्ताओं में यादवलाल पटेल, मिश्रीलाल राय,चंद्रिका सिंह, मुन्ना ठाकुर, लालपड़ी देवी,रीना देवी व राधिकारमण प्रसाद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है