चितरसेनपुर से मानिकपुर तक का निर्माण कार्य अब छपरा कार्यालय के हवाले

चितरसेनपुर से मानिकपुर तक का निर्माण कार्य अब छपरा कार्यालय के हवाले

By KUMAR GAURAV | September 27, 2025 9:19 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतमाला परियोजना एनएच 139 डब्लू चितरसेनपुर से मानिकपुर का कार्य पटना एनएचएआइ से छपरा एनएचआइ के अधीन हो गया है. इस संबंध में पटना एनएचएआइ कार्यालय के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने डीएम को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए कहा है कि अब इस परियोजना से संबंधित सभी कार्य छपरा कार्यालय से होंगे. साथ ही इस परियोजना के संबंध सभी जानकारी, वर्तमान कार्य प्रगति रिपोर्ट सभी छपरा कार्यालय को उपलब्ध करा दिये गये हैं. भारतमाला परियोजना के तहत एनएच 139 डब्ल्यू के पटना-बेतिया खंड के निर्माण के लिए जेएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसमें मानिकपुर से साहेबगंज तक 42.8 किमी की फोर-लेन सड़क का निर्माण शामिल है. निर्माण के विभिन्न चरणों में से एक, चितरसेनपुर से मानिकपुर तक का कार्य इस परियोजना का हिस्सा है, जिससे पटना और बेतिया के बीच सीधी कनेक्टिविटी बनेगी और यात्रा का समय काफी कम होगा. इसमें मानिकपुर से साहेबगंज तक 42.8 किमी की 4-लेन सड़क का निर्माण और उन्नयन होना है. इस खंड पर निर्माण कार्य प्रगति पर है और भूमि अधिग्रहण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. इस परियोजना के पूरा होने से पटना और बेतिया के बीच सीधी कनेक्टिविटी से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय तीन घंटे तक कम हो जायेगा. यह परियोजना बिहार के कई जिलों को सीधा लाभ पहुंचाएगी और वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व तक की यात्रा को आसान बनाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है