नशे में धुत युवक ने राजधानी एक्सप्रेस पर बरसाये पत्थर, आरपीएफ ने दबोचा

नशे में धुत युवक ने राजधानी एक्सप्रेस पर बरसाये पत्थर, आरपीएफ ने दबोचा

By Devesh Kumar | May 3, 2025 9:17 PM

::: जंक्शन से ट्रेन के खुलने के बाद रामदयालुनगर से पहले हुई थी पत्थरबाजी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोचा है जिस व्यक्ति को आरपीएफ ने दबोचा है. वह नशे में धुत होकर ट्रेन के ऊपर पत्थरबाजी किया था. गिरफ्तार युवक की पहचान काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी आजाद के रूप में हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि आजाद को माड़ीपुर रेल ब्रिज के पास से पकड़ा गया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसने नशे की हालत में ट्रेन पर पत्थर फेंके थे, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गयी. शनिवार को आरपीएफ ने आरोपी आजाद को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश किया1 जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस घटना ने राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं और नशे की हालत में इस प्रकार के अपराधों पर लगाम लगाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है. आरपीएफ इस मामले में आगे की जांच में जुटी है. बता दें कि शुक्रवार की रात जब ट्रेन जंक्शन से खुली थी. तब जंक्शन व रामदयालुनगर के बीच नशे में धुत युवक ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है