Muzaffarpur : पुलिस को सूचना देने पर ड्रग्स तस्करों ने युवक पर किया हमला

Muzaffarpur : पुलिस को सूचना देने पर ड्रग्स तस्करों ने युवक पर किया हमला

By ABHAY KUMAR | November 17, 2025 10:17 PM

प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में ड्रग्स तस्करों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ पीड़ित दामोदरपुर निवासी मो रिजवान उर्फ लड्डू ने कांटी थाने में आवेदन दिया है, जिसमें दो युवकों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है. आरोप लगाते हुए कहा कि वह पूर्व में पुलिस को ड्रग्स तस्करों की सूचना दी थी. इससे नाराज 10 से 15 तस्करों और उसके साथियों ने चाकू व डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया. उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट व चाकू घोंपे जाने का जख्म है. कहा कि घटना के बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची़ उसके पहले बदमाश फरार हो चुके थे. उसके बाद पुलिस घायल रिजवान को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गयी. बताया कि दामोदरपुर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों बड़े पैमाने पर स्मैक और गंजा तस्कर सक्रिय है. तस्करों का सिंडिकेट नेपाल से जुड़े होने की सूचना पीड़ित ने दी है. पुलिस आवेदन के अनुसार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है