पांच लाख के लिए मां- बाप को अधमरा करने वाला नशेड़ी पुत्र गिरफ्तार

Drug addict son who killed his parents for Rs 5 lakh arrested

By CHANDAN | June 11, 2025 8:27 PM

: मिठनपुरा थाने में जख्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी : पुलिस आरोपी पुत्र को कोर्ट में प्रस्तुत करके भेजा जेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आमगोला ओवरब्रिज के नीचे माई स्थान के समीप कार के लिए पांच लाख रुपये नहीं देने पर बुजुर्ग पिता विजय कुमार साह (70) व मां मंजुला देवी (65) को अधमरा करने वाले नशेड़ी पुत्र मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जख्मी विजय कुमार साह के बयान पर बुधवार को मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हमला करने की बात कबूली है. पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को दिये फर्द बयान में जख्मी बुजुर्ग विजय कुमार साह ने बताया कि उनका छोटा बेटा मनीष कुमार नशे का आदी है. हमेशा शराब व स्मैक के नशे में धुत रहता है. वह कार खरीदने व अय्याशी करने के लिए उनसे पांच लाख रुपये का डिमांड कर रहा था. पिछले एक सप्ताह से घर में गाली- गलौज व मारपीट कर रहा था. मंगलवार की दोपहर वह काम से बाहर गया था. वापस लौटा तो उनका पुत्र उनकी पत्नी मंजुला देवी को बेरहमी से पिटाई कर रहा था. उसको बचाने गया तो पुत्र कमरा का गेट बंद करके दोनों पति- पत्नी पर खंती से हमला किया. पेट व सीना पर डाइनिंग टेबल पटक दिया. जब उसको लगा कि हम दोनों मर गए तो वह फरार हो गया है. नशेड़ी पुत्र के खिलाफ एसएसपी से लेकर डीआइजी तक शिकायत की थी. बता दें कि जख्मी दंपत्ति का सदर अस्पताल में इलाज जारी है. विजय साह को 17 व उनकी पत्नी को 32 टांके पूरे शरीर में लगे हैं. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि मां- बाप को बेरहमी से पिटने वाले पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है