ड्राइविंग लाइसेंस में आधी आबादी की बढ़ती भागीदारी, इस जिले में तेजी से बढ़ रही महिला चालकों की संख्या

Driving License: मुजफ्फरपुर में अब महिलाएं भी सड़क पर आत्मविश्वास के साथ वाहन चलाती नजर आ रही हैं. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है.

By Anshuman Parashar | August 8, 2025 6:05 AM

Driving License: मुजफ्फरपुर की सड़कों पर अब बड़ी संख्या में महिलाएं दोपहिया, तिपहिया और कार चलाते हुए नजर आ रही हैं और इसका सबूत हैं बीते पांच वर्षों के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आंकड़े, जो एक नया सामाजिक ट्रेंड बयां कर रहे हैं.

परिवहन विभाग के अनुसार, वर्ष 2021 से महिलाओं द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 5 वर्षों में कुल 13,000 से अधिक महिलाओं ने लाइसेंस बनवाए हैं. अब वे ऑफिस, स्कूल, बाजार और घर के कामों में वाहन चलाकर खुद को साबित कर रही हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस में आधी आबादी की बढ़ती भागीदारी

  • जिले में कुल 4.88 लाख ड्राइविंग लाइसेंस धारक
  • इनमें 4,65,190 पुरुष, 22,000 महिलाएं और 50 ट्रांसजेंडर
  • 39 महिलाओं के पास कॉमर्शियल लाइसेंस
  • 12 महिलाओं के पास इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

मुजफ्फरपुर में महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा

  • वर्ष 2025 में : 1881
  • वर्ष 2024 में : 3158
  • वर्ष 2023 में : 3932
  • वर्ष 2022 में : 3752
  • वर्ष 2021 में : 2066

DTO कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया

पहले की तुलना में अब महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है. लाइसेंस टेस्टिंग के दौरान उनके लिए विशेष सुविधाएं दी जाती हैं ताकि उन्हें लंबे समय कतार में खड़ा न रहना पड़े. वे कंप्यूटर टेस्ट में भी पूरी आत्मविश्वास से भाग लेती हैं.

Also Read: सुबह-सुबह बिहार के सरकारी स्कूल में मिली 8वीं के छात्र की लाश, इलाके में फैली सनसनी