शहर में गहराया पेयजल संकट : टेंडर के बाद भी काम ठप, पार्षद देंगे धरना
शहर में गहराया पेयजल संकट : टेंडर के बाद भी काम ठप, पार्षद देंगे धरना
: वार्ड नंबर 27 के पार्षद अजय ओझा ने दिया निगम प्रशासन को अल्टीमेटम, शुक्रवार को धरना का कार्यक्रम तय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भीषण गर्मी में शहर की एक बड़ी आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है. वहीं, नगर निगम की सुस्ती ने लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. जलापूर्ति योजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद काम शुरू नहीं होने से आक्रोशित पार्षदों ने अब आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. कई वार्ड पार्षद आम जनता के साथ मिलकर नगर निगम परिसर में धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में वार्ड नंबर 27 के पार्षद अजय ओझा शुक्रवार को निगम परिसर में धरना देंगे. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में लगभग 40 लाख रुपये की योजनाओं का टेंडर हो चुका है. चयनित एजेंसी के साथ अनुबंध करने के बाद वर्क ऑर्डर जारी करने में अनावश्यक देरी की जा रही है. इस लापरवाही के चलते उनके वार्ड के शिवपुरी मोहल्ला, दामुचक रोड, सराय सैयद अली लेन नंबर तीन और अन्य कई इलाकों में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. पार्षद ओझा ने बताया कि स्वीकृत योजना में पानी की पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ दो स्थानों पर सबमर्सिबल पंप लगाने का प्रावधान है. वर्क ऑर्डर में हो रही देरी के कारण ये काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
