पड़ाव पोखर,शंकरपुरी व पंखाटोली में पेयजल संकट गहराया

पड़ाव पोखर,शंकरपुरी व पंखाटोली में पेयजल संकट गहराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:26 AM

::: गंदे पानी की हो रही सप्लाई, नगर निगम का तीन-तीन मोटर फेल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के वार्ड नंबर 34 पड़ाव पोखर शंकरपुरी एवं पंखाटोली मोहल्ले में पेयजल संकट गहरा गया है. नगर निगम से सप्लाई के लिए लगाए गए तीन-तीन मोटर गर्मी से पहले ही फेल कर गया है. दो मोटर पूरी तरह काम करना बंद कर दिया है. एक मोटर है, जिससे गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे इन दोनों मोहल्ले के साथ आसपास के कई अन्य गली-मोहल्ले में पेयजल की गंभीर समस्या अभी से शुरू हो गयी है. पब्लिक परेशान हैं. स्थानीय पार्षद चंदा कुमारी लगातार इसकी शिकायत कर रही हैं. निगम के इंजीनियर व अधिकारियों ने प्रभावित मोहल्ले का दौरा भी किया है. लेकिन, समस्या जस का तस है. इससे आने वाले गर्मी में स्थिति और गंभीर हो जायेगी. पार्षद चंदा कुमारी का कहना है कि पड़ाव पोखर शंकरपुरी मोहल्ले का सबमर्सिबल पिछले छह महीने से बंद है. पंखा टोली में बरगद के पेड़ के समीप सबमर्सिबल लगा था. वह भी खराब हो गया है. वहीं, सामुदायिक भवन पंखाटोली का जो मोटर है, उससे गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में पेयजल संकट को खत्म करने के लिए नगर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तब जनता के साथ वे नगर निगम में पहुंच प्रदर्शन करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है