कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया एसिड, बच्ची गंभीर
Drank acid mistaking it for a cold drink
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां धर्मदास कुमार की सात वर्षीय पुत्री ने गलती से घर में रखा एसिड को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया. परिजनों ने बताया कि बाथरूम साफ करने वाला एसिड एक सेवन अप की खाली बोतल में रखा था. बच्ची ने उसे कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया. कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और मुंह से खून की उल्टी होने लगी. घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई. परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां पीकू वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. जांच में पता चला कि एसिड पीने से बच्ची के गले और पेट की आंतरिक परत बुरी तरह जल गई है. लगातार खून की उल्टी और बेचैनी से उसकी हालत और बिगड़ती चली गई. डॉक्टरों ने तुरंत उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसी बीच कुछ बिचौलियों ने परिजनों को बहला-फुसलाकर मरीज को निजी अस्पताल ले गए. परिजनों के मुताबिक, वे लोग सीधे उच्च स्तरीय अस्पताल ले जाने के बजाय एक हेल्थ केयर में भर्ती करा दिए. इधर बच्ची की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
