माड़ीपुर से बटलर चौक तक सड़क की दोनों तरफ होगा नाले का निर्माण

माड़ीपुर से बटलर चौक तक सड़क की दोनों तरफ होगा नाले का निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 12:30 AM

::: माड़ीपुर से पावर हाउस चौक तक भी रोड के एक तरफ बनेगा नाला, बटलर से छाता चौक तक बुडको करायेगा नाला निर्माण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे बटलर व माड़ीपुर के बीच निवास करने वाले रेलवे कॉलोनी सहित आसपास के मोहल्ले के लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. नगर निगम व आरसीडी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के बाद सड़क की दोनों तरफ बड़ा नाला बनाने का फैसला लिया है. इसके बाद भविष्य में सड़क की भी ऊंचाई बढ़ाई जा सकती है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि महापौर व उपमहापौर के निर्देश के बाद इसपर कार्रवाई की गयी है. बारिश के दिनों में जलजमाव होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण कर नये सिरे से नाला निर्माण कराने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा माड़ीपुर से पावर हाउस चौक तक सड़क की एक तरफ नाले का निर्माण हाेगा. वहीं, मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के अंतर्गत बुडको द्वारा बटलर से छाता चौक होते हुए फरदो तक नाले का निर्माण कार्य संपन्न किया जाएगा. यह कार्य क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनायेगा, जिससे शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से अस्थायी राहत मिलेगी. शनिवार को एक मीटिंग भी इसको लेकर नगर निगम कार्यालय में की गयी. इस दौरान आरसीडी के कार्यपालक अभियंता गणेश कुमार,बुडको के परियोजना निदेशक अभय कुमार पांडेय, निगम के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार मिश्रा, उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है