Muzaffarpur : शिव मंदिर से छह माह में दूसरी बार दान पत्र की चोरी
Muzaffarpur : शिव मंदिर से छह माह में दूसरी बार दान पत्र की चोरी
अज्ञात चाेर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सीसीटीवी फुटेज की जांच प्रतिनिधि, कुढ़नी कुढ़नी अस्पताल रोड स्थित शिव मंदिर से छह माह के अंदर दूसरी बार दान पत्र की चोरी कर ली गयी है. घटना शुक्रवार देर रात हुई. चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज में एक चोर पहले शिव मंदिर के बरामदे पर आता है. फिर मंदिर के मुख्य दरवाजे पर प्रणाम करता है. फिर वह चारों तरफ देखता है. किसी के अगल-बगल में नहीं दान पत्र को उठाकर ले जाता है. सुबह होने पर इसकी जानकारी लोगों को होती है. इसको लेकर मंदिर कमेटी के मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना के पास ही मंदिर है. दान पत्र की दूसरी बार चोरी होना आश्चर्य की बात है. बताया कि सावन में लाखों भक्तों के दान का पैसा दान पत्र में था. मामले को लेकर अध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी बार दान पत्र की चोरी होने से भक्तों में नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
