Muzaffarpur : कुत्ताें ने छह से अधिक लोगों को काटा, सीएचसी से मेडिकल रेफर

Muzaffarpur : कुत्ताें ने छह से अधिक लोगों को काटा, सीएचसी से मेडिकल रेफर

By ABHAY KUMAR | January 5, 2026 11:08 PM

प्रतिनिधि, बोचहांप्रखंड क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर आवारा कुत्ताें का खौफ बढ़ता जा रहा है. विभिन्न जगहों से कुत्ता काटने से घायल लोग बोचहां सीएचसी पहुंच कर इलाज करा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छह घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर ताज निवासी मो हबीब अंसारी की 40 वर्षीया पत्नी गुलशन खातून, हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई गांव निवासी प्रमोद मांझी की सात वर्षीया पुत्री रोही कुमारी, अशोक सहनी के 14 वर्षीय के पुत्र प्रिंस कुमार, गायघाट थाना क्षेत्र के बाघाखाल निवासी अवधेश राय के 18 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण कुमार, लोहसी के मुनेंद्र ठाकुर की 18 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी, सरफुद्दीनपुर के संतोष साह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, मझौली के मो निजामुद्दीन की 34 वर्षीया पत्नी तवज्जो खातून सहित अन्य लोग शामिल हैं. वहीं तीन घायलों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. उन्हें एसकेएमसीएच से सदर अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि इन दिनों आवारा कुत्ताें के खौफ से शहरी क्षेत्र से लेकर गांव तक लोग परेशान हैं. डॉक्टर प्रभात रंजन ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं घटना की सूचना सिविल सर्जन और डीएम को भेजी गयी है, ताकि आवारा कुत्तों पर काबू पाया जा सके. इसके लिए वन विभाग को भी लिखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है