फाइलेरिया उन्मूलन : प्रशिक्षित होंगे डॉक्टर व कर्मी

Doctors and workers will be trained

By Vinay Kumar | October 9, 2025 7:38 PM

मुजफ्फरपुर.

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेनिंग कार्यक्रम की तैयारी शुरू की है. अगले माह से चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद क्रमवार एएनएम व लैब टेक्नीशियन को भी प्रशिक्षित किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि शीघ्र तय की जायेगी. प्रत्येक प्रखंड से नामित कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. ट्रेनिंग में फाइलेरिया की पहचान, दवा वितरण, निगरानी व फॉलो-अप से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जायेगी. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सुधीर कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सरकार ने विशेष अभियान की योजना बनायी है. प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से गांव-गांव जाकर जागरूकता व दवा सेवन पर फोकस किया जायेगा. विभाग का लक्ष्य अगले वर्ष तक जिले में फाइलेरिया के मामलों को न्यूनतम स्तर पर लाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है