दिवाली पर आतिशबाजी से जहरीली हुई शहर की हवा
दिवाली पर आतिशबाजी से जहरीली हुई शहर की हवा
आतिशबाजी कम होने के बाद भी शहर में कम नहीं हुआ प्रदूषण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिवाली पर लगातार आतिशबाजी से सोमवार को शहर की हवा जहरीली हो गयी. सुबह में शहर का एक्यूआई 102 था, लेकिन समय के साथ हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती गयी. दोपहर से हर घंटे के बाद हवा में जहरली गैसों की मात्रा बढ़ती गयी. सोमवार की शाम सात बजे तक शहर का एक्यूआई 141 था, लेकिन आतिशबाजी के कारण रात्रि 11 बजे 225 तक पहुंचा और मंगलवार की सुबह तीन बजे यह 233 हो गया. हालांकि इसके बाद एक्यूआइ का स्तर घटता चला गया. दिवाली में हवा का प्रदूषण बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हुई. खासकर सांस रोगियों और एलर्जी से पीड़ित लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी. आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें आम रही. इस बार दिवाली में पिछले साल की अपेक्षा कम चले, बावजूद प्रदूषण की मात्रा में कमी नहीं रही. शाम के बाद से ही शहर में जहरीली हवा का धुंध पसरा रहा. पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो पटाखों में मौजूद रसायन सल्फर और लेड हवा को जहरीला बनाते हैं. इस कारण कई लोग मास्क लगा कर घर से बाहर निकले. मंगलवार की सुबह एक्यू में थोड़ी कमी आयी. प्रदूषण की बढ़ी मात्रा से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. समय – एक्यूआई सुबह सात बजे – 102 सुबह 11 बजे – 130 दोपहर दो बजे – 142 शाम पांच बजे – 147 शाम सात बजे – 150 रात्रि 11 बजे – 230 मंगलवार की रात्रि तीन बजे – 233
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
