फिर भीगेगा जिला, 30 से भारी बारिश
district will get wet again, heavy rain from 30th
माधव 26
मौसम विभाग का अलर्ट, 30 अगस्त व एक सितंबर काे बारिशतराई क्षेत्रों में असर, उत्तर बिहार के जिले होंगे बूंदों से तर-बतर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. वरीय वैज्ञानिक डॉ एके सत्तार ने बताया कि 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच भारी बारिश के आसार हैं. असर खासकर तराई वाले क्षेत्रों में अधिक देखने को मिलेगा. डॉ सत्तार के अनुसार, अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. बुधवार को भी मुजफ्फरपुर में दिनभर बादलों का डेरा रहा. दोपहर में शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई, जबकि बाकी इलाके सूखे रहे. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद, संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी संभावित जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति से निपटा जा सके. बता दें कि बीते 15 दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. दिन में कभी दो घंटे तीखी धूप से बेचैनी बढ़ जाती है, तो कुछ पल के बाद काले घने बादल छा जाते हैं. इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.
कुछ इस तरह रहेगा मौसम
अधिकतम तापमान: 33.0 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 26.2 डिग्री सेल्सियसहवा की गति: 8.0 किमी प्रति घंटा (पुरवा हवा)
वर्षा (पिछले 24 घंटे में): 2.0 मिमीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
