जिला कोषागार : 1972 का स्टांप बिक्री रजिस्टर गायब

जिला कोषागार : 1972 का स्टांप बिक्री रजिस्टर गायब

By Prabhat Kumar | September 2, 2025 8:01 PM

तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला कोषागार से वर्ष 1972 का अहम स्टांप बिक्री रजिस्टर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है. इस मामले की शिकायत मिलने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संज्ञान लिया और इसकी गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. इस कमेटी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अध्यक्ष बनाया है, जबकि जिला लेखा पदाधिकारी व जिला राजस्व उप समाहर्ता को सदस्य के रूप में नामित किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब तीन कोठिया, भोला चौक निवासी राज कुमार सर्राफ ने डीएम से इसकी लिखित शिकायत की. सर्राफ ने बताया कि उन्हें 24 जनवरी, 1972 के स्टांप बिक्री रजिस्टर की नकल की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने एक अप्रैल को आवेदन भी दाखिल किया था. हालांकि, उन्हें जिला अभिलेखागार व कोषागार से यह जानकारी दी गई कि उस विशेष तिथि का रजिस्टर गायब है.

पूर्व में भी की गई थी शिकायत

सर्राफ ने पहले भी इसकी शिकायत डीएम व सीएम सचिवालय डैशबोर्ड पर की थी. उस समय सभी आवेदनों को तत्कालीन अपर समाहर्ता के पास जांच के लिए भेजा था, लेकिन आवेदनों को बिना किसी कार्रवाई के बंडल में बांधकर रख दिया गया. इसके बाद, सर्राफ ने दोबारा डीएम को आवेदन देकर जांच कमेटी गठित करने व दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. इधर, डीएम ने गठित कमेटी को इस पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे कानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई होगी. इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतना पुराना व अहम सरकारी दस्तावेज कैसे गायब हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है