जिलास्तरीय खेल चयन प्रतियोगिता 6 से

जिलास्तरीय खेल चयन प्रतियोगिता 6 से

By KUMAR GAURAV | October 5, 2025 8:38 PM

मुजफ्फरपुर.

जिलास्तरीय खेल चयन प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान पर किया जायेगा.जिला खेल पदाधिकारी ने इसकी सूचना दी है. नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारियों व शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है. खेल भवन सिकंदरपुर में ताइक्वांडो, कुश्ती, वुशु, बॉक्सिंग, चेस, भारोत्तोलन, रग्बी, कबड्डी, योगा, सेपकटाकरा, कराटे, स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल, टेबुल टेनिस, बैडमिंटन, पुलिस लाइन मैदान में क्रिकेट, नेहरू स्टेडियम में खो-खो, एथलेटिक्स, हॉकी, हैंडबॉल, साइक्लिंग, खुदीराम बोस मैदान में फुटबॉल, जीडी मदर स्कूल में बास्केटबॉल, स्विमफिट अखाड़ाघाट में प्रतियोगिता करायी जायेगी. नोडल पदाधिकारी में करुणेश कुमार, सुशील कुमार, लाल बाबू, सपना, राजीव, अमरेश, अभय, राजीव, पीके वर्मा, शेताब खान, अमरेश, मनोज सिंह, मुकेश, अभय, मिथिलेश सिंह, कुंदन राज, कृष्णा ठाकुर, कुंदन राज, सुभाष शर्मा की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है