जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आगाज

District Junior Division Football League Competition

By KUMAR GAURAV | September 14, 2025 6:54 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मो शोएब उर्फ लाल भाई और चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू मेमोरियल जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 सितंबर को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल खेल मैदान में होने जा रहा है. संघ के अध्यक्ष अश्वनी खत्री ने बताया कि पहला मैच जवाहर नवोदय विद्यालय बनाम किंग कोबरा फुटबॉल अकैडमी ए टीम के बीच 3:30 बजे से खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही है इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में : जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, गुरु फुटबॉल क्लब, किंग कोबरा एफए टीम, रैंबो फुटबॉल क्लब. ग्रुप बी में बैरिया स्पोर्टिंग क्लब, माउंट लिट्रा जी इंटरनेशनल स्कूल, मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी, यंग बॉयज फुटबॉल क्लब, किंग कोबरा फुटबॉल एकेडमी. संचालन हेतु मो सलाउद्दीन को मुख्य संयोजक, राकेश कुमार पासवान तथा सुरेश महतो को सह संयोजक बनाया गया है. इसके बाद रवि मेहता स्मृति सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा. इसके तहत टीमों में खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए सूचना जारी कर दी गई है दिनांक 20 सितंबर 20 25 से 10 अक्टूबर 20 25 तक लीग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी क्लबों को खिलाड़ियों का पंजीयन करने हेतु फार्म जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है