महिला संवाद के जरिये जीविका से जुड़ रही दीदियां
Didis are connecting with Jeevika through Mahila Samvad
By SANJAY KUMAR |
April 23, 2025 9:14 PM
जिले में फिलहाल 6.30 लाख दीदियां कर रही रोजगार
...
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले की जीवका दीदियां अब रोजगार के हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखायेंगी. इसके लिये गांव स्तर पर महिलाओं को जीविका से जोड़ा जा रहा है. जिले में फिलहाल 6.30 लाख जीविका दीदियां 52 हजार समूहों से जुड़कर परिवार की आजीविका चला रही हैं, लेकिन अब इसका विस्तार हो रहा है. जिले में करीब दस लाख से अधिक दीदियाें को जोड़ा जायेगा और उन्हें प्रशिक्षित कर आर्थिक सहायता से उन्हें विभिन्न रोजगार से जोड़ा जायेगा. सूबे स्तर पर चल रहे महिला संवाद में जिले में यह पहल की जा रही है. इसके लिये जिले में 16 प्रखंडों में दो-दो रथ भ्रमण कर रहा है और विभिन्न जगहों पर रथ पर लगे एलइडी के जरिये जीविका के कार्यो को दिखाया जा रहा है. जिले में इसके लिये 3507 स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. इन जगहों पर महिलाओं से संवाद भी किया जा रहा है और उनकी समस्याओं को जाना जा रहा है.
सूबे में दिखायी जा रही मुजफ्फरपुर के दीदियों की फिल्म
सूबे में चल रहे महिला संवाद के क्रम में मुजफ्फरपुर के दीदियों की फिल्म दिखायी जा रही है. फिल्म के जरिये बताया जा रहा है कि कैसे दीदियों ने अपनी मेहनत से उद्यम खड़ा किया और अब लखपति दीदी बन गयी हैं. इसमें विशेष रूप से बैग कलस्टर, मशरूम कलस्टर और बीज इकाई को शामिल किया गया है. इससे अन्य महिलाओं को भी जीविका से जुड़कर रोजगार और उद्मम की प्रेरणा मिल रही है. दीदियों को एक लीफलेट भी दिया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न याजनाओं की जानकारी दी जा रही है
जिले में 32 स्थानों पर हुआ संवाद का आयोजन
जिले में बुधवार को 32 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें 45 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. दीदियों की समस्याओं ओर उनके सुझाव को डिजिटल तरीके से समाहित किया जा रहा है. जिसे संबंधित अधिकारियों के साथ ही राज्य कार्यालय को भेजा जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री का लिखा संदेश पत्र भी महिलाओं में बांटा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है