Muzaffarpur : ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दुबहा स्टेशन पर दिया धरना

Muzaffarpur : ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दुबहा स्टेशन पर दिया धरना

By ABHAY KUMAR | June 29, 2025 10:04 PM

प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को ट्रेन के ठहराव सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर दुबहा रेलवे स्टेशन पर धरना दिया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह अशोक ने कहा कि कोरोना काल से पूर्व दुबहा, सीहो एवं सिलौत रेलवे स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव था. कोरोना काल में ट्रेन बंद होने के बाद पुनः सुचारु भी हुआ. लेकिन उक्त स्टेशनों पर ठहराव नहीं हुआ. इससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने रेल प्रशासन से अविलंब ठहराव की मांग की है़ मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही. धरना के बाद एक मांग पत्र स्टेशन मास्टर को सौंपा गया. मांग पत्र में ढोली स्टेशन पर अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच मेमो ट्रेन का परिचालन करना आदि शामिल है. धरना को राम प्रकाश गुप्ता, रंजन कुमार, सुनील कुमार, दीपक जयसवाल, अनिल कुमार दुबे आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है