एक नवंबर को देवोत्थान एकादशी, दो से शुरू शादियों का मुहूर्त

Devutthana Ekadashi on November 1

By Vinay Kumar | October 28, 2025 7:33 PM

लग्न के दौरान चुनाव होने से बढ़ गयी शादी वाले परिवारों की परेशानीतीन और पांच नवंबर के लग्न के लिये नहीं मिल रही गाड़ियां उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस वर्ष एक नवंबर को देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह मनाया जायेगा. इसके साथ ही मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जायेंगे. हालांकि इस बार 16 दिसंबर को ही धनु राशि में सूर्य प्रवेश करेंगे. इसके बाद खरमास शुरू हो जायेगा और मांगलिक कार्य बंद हो जायेंगे. इस तिथि के बाद शादियों के लिए अगले वर्ष का इंतजार करना होगा. देवोत्थान एकादशी के बाद लग्न इस बार काफी कम है. इस साल अब सिर्फ 17 लग्न हैं. अंतिम लग्न छह दिसंबर को है. पं.प्रभात मिश्रा ने कहा कि नवंबर में लग्न ज्यादा है, लेकिन दिसंबर में महज तीन ही लग्न हैं. इस वर्ष के लग्न के लिए शहर के अधिकतर बैंड बाजा की बुकिंग हो चुकी है. लग्न के दौरान ही इस बार चुनाव हो रहा है. इस कारण भी शादी वाले परिवारों की परेशानी बढ़ी हुई है. इस बार नवंबर में छह और सात को लग्न नहीं है, लेकिन तीन और पांच नवंबर को जिन परिवारों में शादी है, उन्हें गाड़ियां नहीं मिल रही हैं. जिस विवाह भवन में बाहर से आकर लड़का या लड़की का परिवार विवाह कर रहा है, उन्हें चुनाव के दिन छह नवंबर को लौटने में भी परेशानी होगी. बैंड बाजा संचालक इरशाद अहमद ने कहा कि इस बार लग्न की सभी तिथियों को बैंड बुक है. लेकिन पांच तारीख की बुकिंग को लेकर हमलोगों की चिंता बढ़ी हुई है. चंदवारा निवासी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे की शादी पांच नवंबर को है. बारात रक्सोल जायेगी, जितनी गाड़ियां चाहिए, उतनी नहीं मिल पायी है. चुनाव के दिन उधर से लौटने में भी दिक्कत होगी. अगर पहले से पता होता तो शादी की तिथि बढ़ा कर रखते. अब तो सारी चीजों की बुकिंग हो चुकी है. लग्न की तिथि – नवंबर – 2, 3, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30 दिसंबर – 4, 5, 6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है