बाबा शक्ति नाथ मंदिर में भोले बाबा के भजनों पर झूमे भक्त

बाबा शक्ति नाथ मंदिर में भोले बाबा के भजनों पर झूमे भक्त

By PRASHANT KUMAR | August 4, 2025 9:52 PM

मुजफ्फरपुर. स्थानीय गौशाला चौक स्थित बाबा शक्ति नाथ हनुमान मंदिर ट्रस्ट के प्रांगण में सोमवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या के पूर्व बाबा शक्तिनाथ का महाशृंगार नारियल से किया गया. इसके बाद लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. भजन संध्या के शुभारंभ अश्विनी खत्री ने दीप जला कर किया. इस मौके पर सचिव विशेश्वर प्रसाद शंभु, मनमन त्रिवेदी, अजीत कुमार, अमन कुमार श्यामू, दिग्विजय झा, बद्री ओझा, बबलू तिवारी, अजय श्रीवास्तव, सुमन राय, बैजू चौधरी, श्याम कुमार मौजूद थे. भजन संध्या का नेतृत्व कलाकार निर्मल खन्ना ने किया. भजन गायक व गायिकाओं ने भोले बाजा के भजन से सबको झुमाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है