लापरवाही बरतने वाले जेइ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई रद्द
Departmental action against JE cancelled
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में पुल और एप्रोच पथ के निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में जिस जूनियर इंजीनियर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही थी, उसे अब बंद कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.यह कार्रवाई जूनियर इंजीनियर रविंद्र शर्मा के खिलाफ शुरू की गई थी. उन पर भू-अर्जन प्रक्रिया में देरी करने का आरोप था. लेकिन, हाल ही में यह जानकारी सामने आई कि रविंद्र शर्मा का पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया था.विभाग के नियमों के अनुसार, अगर किसी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु विभागीय कार्रवाई के दौरान हो जाती है, तो वह कार्रवाई अपने आप समाप्त हो जाती है. इसी आधार पर, विभाग ने उनके खिलाफ चल रहे मामले को बंद करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
