जवाहर नवोदय विद्यालय ने दो गोल से कोबरा फुटबॉल को किया पराजित

Defeated Cobra Football by two goals

By Vinay Kumar | September 15, 2025 8:17 PM

मो शोएब और चंदू जी मेमोरियाल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में सोमवार को मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई व चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल जिला जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ. इसका पहला मैच जवाहर नवोदय विद्यालय व किंग कोबरा फुटबॉल एकेडमी 18 के बीच खेला गया. जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय ने किंग कोबरा फुटबॉल एकेडमी ए टीम को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित किया. मैच का उद्घाटन नगर विधायक बिजेंद्र चौधरी ने किया. इस मौके पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अश्विनी खत्री, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, डॉ फिरोजुद्दीन फैज, मो सलाउद्दीन, प्रवीण तिवारी, रोहिताश्व तिवारी, पंकज भसीन, राजेंद्र शाह, राजीव कुमार सिन्हा, राकेश पासवान, सुरेश महतो, अलीमुद्दीन मोहम्मद कासिम व अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. दोनों टीमों ने बरसात के मौसम में भीगे खेल मैदान में बारिश के बीच काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. जवाहर नवोदय विद्यालय के जर्सी नंबर तीन, साहिल कुमार के द्वारा खेल के 9वें व 24वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया. मध्यांतर के बाद किंग कोबरा फुटबॉल टीम के द्वारा पलटवार किया गया व किंग कोबरा फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर 16 पीयूष के द्वारा खेल के 60वें मिनट में अपने टीम के लिए गोल कर बढ़त लिया. खेल के अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय ने किंग कोबरा फुटबॉल अकैडमी ए टीम को एक के मुकाबले दो गोल से पराजित कर पूर्ण अंक अर्जित किया. मैच में निर्णायक दीपक कुमार, सहायक निर्णायक मणिराज, इरशाद मलिक व समीम उल हक की मुख्य भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है