साहित्यकार सुरेश अचल की पुण्यतिथि में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

death anniversary of litterateur Suresh Achal

By SANJAY KUMAR | May 5, 2025 10:11 PM

शहर के गण्यमान्य लोग रहे मौजूद, सुरेश अचल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर हुई चर्चा उपमुख्य संवाददाता्, मुजफ्फरपुर तिलक मैदान रोड में सोमवार को साहित्यकार सुरेश अचल का पुण्यतिथि समारोह मनाया गया. यहां इनकी की प्रतिमा के पास आयोजित समारोह में मुख्य रूप से सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सुरेश अचल के जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये. इनका जीवन हमेशा राष्ट्रवाद और समाजवाद को समर्पित रहा, अपनी लेखनी से समाज की कुरूतियों को दर्शाया. इनके नाम पर पुस्तकालय बनना चाहिए. अगर इनके पुत्र भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार बनाते है तो ठीक, नहीं तो बिहार सरकार सुरेश अचल के नाम पर पुस्तकालय बनायेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों की विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन सभी का उद्देश्य बिहार और देश को सुदृढ बनाना है. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि सुरेश अचल बंद कमरे में बैठ कर अपनी लेखनी के माध्यम से राष्ट्रहित और राज्यहित का आजीवन अलख जगाते रहें. सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सुरेश अचल हमेशा समाज के लिए जीयेें और हमेशा अपने लेखनी से समाज में रचनात्मक कार्य करते रहे. विधान पार्षद वंशीधर बज्रवासी ने ने सुरेश अचल जैसे लोगों के श्रद्धांजलि स्वरूप सम्राट चौधरी से मुजफ्फरपुर को सांस्कृतिक राजधानी बनाने की मांग रखी. कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार मालाकार और धन्यवाद ज्ञान संयोजक विवेक कुमार ने किया. इस मौके पर रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी,भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा,नगर विधायक विजेंद्र चौधरी,पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, विधायक रामसुरत राय, मेयर निर्मला साहू, उपमेयर डाॅ मोनालिसा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, गीता राम, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार,आरबीबीएम प्राचार्य डाॅ ममता रानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाहा, मनीष कुमार, आरजेडी नेता मो इकबाल शमी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने भी संबोधित किया. इस मौके पर शहर के गण्यमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है