Muzaffarpur : सड़क किनारे युवक का शव मिला, हत्या का आरोप
Muzaffarpur : सड़क किनारे युवक का शव मिला, हत्या का आरोप
प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की साइन पंचायत में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिला़ इसके बाद शव देखने के लिए आसपास के लोगाें का हुजूम उमड़ पड़ा. मृतक की पहचान सादिकपुर निवासी गंगा महतो के 35 वर्षीय पुत्र मंगरू महतो के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि सुबह में टहलने वाले लोगों ने युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा देखा. इसके बाद शोर मचाने लगे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसी बीच पहुंचे मृतक के परिजन ने शव की पहचान की. परिजनों ने मंगरू महतो की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. लोगों ने आशंका जतायी कि नशीला पदार्थ पीने से युवक की मौत हुई होगी. थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस घटना को लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
