Muzaffarpur : गंडक नदी में डूबे किसान का शव तीसरे दिन मिला

Muzaffarpur : गंडक नदी में डूबे किसान का शव तीसरे दिन मिला

By ABHAY KUMAR | September 21, 2025 9:42 PM

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के गोरीगावां घाट के समीप उप धारा में डूबे किसान का शव तीसरे दिन रविवार की सुबह घटनास्थल के पास से नाविकों ने बरामद किया. एसडीआरएफ की दो टीम और स्थानीय गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद भी शनिवार की देर शाम तक शव नहीं मिला था़ इस कारण रविवार की सुबह मुखिया पति चिदानंद द्विवेदी व सरपंच पवन कुमार सिंह ने स्थानीय गोताखोरों के साथ नाव से खोजबीन शुरू करायी. कुछ देर बाद ही शव बरामदगी के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मालूम कि गोरीगावां गांव निवासी बैजू पासवान के इकलौते पुत्र सुदिष्ट पासवान (46) नदी की उप धारा पार कर मवेशी चराने एवं चारा लाने के लिए शुक्रवार की सुबह गया था. दोपहर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने पर शुक्रवार को स्थानीय गोताखोरों तथा शनिवार को एसडीआरएफ की दो टीम स्वचालित मोटरबोट से शव की खोज की़ लेकिन असफलता हाथ लगी. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है