संस्कृति शाखा ने लगाया दो दिवसीय दिवाली मेला

Culture Department organized a two-day Diwali fair

By Vinay Kumar | October 3, 2025 9:10 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा ने शुक्रवार से चैंबर ऑफ कॉमर्स में दिवसीय दिवाली मेला का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि डायटीशियन डॉ अर्चना नेमानी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर गरीबनाथ बंका, प्रमोद जाजोदिया, सज्जन शर्मा, महिला मंच अध्यक्ष मधु नेमानी, माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष राजश्री डागा, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच मंडल के उपाध्यक्ष राहुल नाथानी, मंडलीय सहायक मंत्री रवि चौधरी, जन हितैषिता से प्रिंशु मोदी, दंत चिकित्सक ऋचा तुलस्यान मौजूद रहे. सभी अतिथियों को शाखा द्वारा सम्मानित किया गया. इस आयोजन में ज्वैलरी, शूट्स, साड़ी, बेड शीट, दिवाली से संबंधित सजावट के सामान, बच्चों के लिए आकर्षक गिफ्ट्स, पापड़, अचार, लड्डू गोपाल के पोशाक, जूती, फैंसी आइटम जैसे विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये. इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिका अन्नपूर्णा बंका मेघा शिस्का ने शाखा अध्यक्ष पूजा केजरीवाल, सचिव नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्वीटी नेमानी भी मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है