चार पीएचसी पर जच्चा-बच्चा किट नहीं मिलने पर सीएस का शोकोज

CS's show cause for not getting mother-child kits

By Kumar Dipu | August 27, 2025 9:01 PM

औराई, कटरा, गायघाट और बंदरा पीएचसी प्रभारी से मांगा जवाब किट में पोषण सामग्री और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव कराने वाली माताओं को पोषण व स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने जच्चा-बच्चा किट उपलब्ध कराया है. लेकिन जिले के चार पीएचसी – औराई, कटरा, गायघाट और बंदरा में इस किट का वितरण नहीं होने पर सिविल सर्जन (सीएस) ने संबंधित प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. सीएस ने शोकोज करते हुए पूछा है कि जब सभी जगह किट उपलब्ध हैं तो फिर मरीजों को क्यों नहीं दिया जा रहा है. विभाग का कहना है कि यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम है, ताकि प्रसव के बाद मां और बच्चे दोनों को पर्याप्त पोषण मिल सके. किट में क्या-क्या है : इस किट में सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ और बेसन बर्फी शामिल है. इसके साथ ही जच्चा-बच्चा की देखभाल से जुड़ी सतर्कता संबंधी जानकारी और संपूर्ण टीकाकरण की सूची भी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है