गांधीधाम-भागलपुर में चढ़ने के लिए उमड़ी कांवरियों की भीड़

Crowds of devotees gathered to climb

By LALITANSOO | July 20, 2025 10:14 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गाड़ी संख्या-09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन में सुल्तानगंज जाने के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. गाड़ी को प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर लिया गया. गाड़ी रुकने के बाद लगभग कोच का गेट जाम हो गया. भीतर घुसने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह खुद स्पेशल ट्रेन की मॉनिटरिंग कर रहे थे. निर्धारित समय पूरा होने पर ट्रेन खुल गयी, लेकिन काफी संख्या में कांवरिया नहीं चढ़ सके, ऐसे में तत्काल ट्रेन को रोक कर लगभग श्रद्धालुओं को कोच में प्रवेश कराया गया. इसके साथ ही गाड़ी संख्या-13022 मिथिला एक्सप्रेस भी 3 घंटे लेट हुई. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मंडल की प्लानिंग टीम आज जंक्शन का करेगी निरीक्षण

सोनपुर मंडल व जोन की टीम सोमवार को जंक्शन का निरीक्षण करेगी. जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव होने वाला है. इसको लेकर टीम जायजा लेने के बाद निर्णय लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है